योएल 1:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 यहोवा के भवन में न तो अन्नबलि और न अर्घ आता है। उसके टहलुए जो याजक हैं, वे विलाप कर रहे हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 हे याजकों! हे यहोवा के सेवकों, विलाप करो! क्योंकि अब यहोवा के मन्दिर में न तो अनाज होगा और न ही पेय भेंट चढ़ेंगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 यहोवा के भवन में न तो अन्नबलि और न अर्घ आता है। उसके टहलुए जो याजक हैं, वे विलाप कर रहे हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 प्रभु के भवन में अब अन्नबलि और पेयबलि अर्पित नहीं की जातीं। प्रभु के सेवक, पुरोहित भी शोक मना रहे हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 यहोवा के भवन में न तो अन्नबलि और न अर्घ आता है। उसके टहलुए जो याजक हैं, वे विलाप कर रहे हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 याहवेह के भवन में अब न तो अन्नबलि और न ही पेय बलि चढ़ाई जाती है. याहवेह की सेवा करनेवाले पुरोहित विलाप कर रहे हैं. अध्याय देखें |