Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 9:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

10 तब वे उससे पूछने लगे, “तेरी आँखें कैसे खुल गईं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 इस पर लोगों ने उससे पूछा, “तुझे आँखों की ज्योति कैसे मिली?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 तब वे उस से पूछने लगे, तेरी आंखें क्योंकर खुल गईं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 इस पर लोगों ने उससे पूछा, “तो, तुम्‍हारी आँखें कैसे खुलीं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 तब वे उससे पूछने लगे, “तेरी आँखें कैसे खुल गईं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

10 तब वे उससे पूछने लगे, “फिर तेरी आँखें कैसे खुल गईं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 9:10
11 क्रॉस रेफरेंस  

जैसे तू वायु के चलने का मार्ग नहीं जानता और किस रीति से गर्भवती के पेट में हड्डियाँ बढ़ती हैं, वैसे ही तू परमेश्वर का काम नहीं जानता जो सब कुछ करता है। (यूह. 3:8)


फिर उन्होंने बारूक से कहा, “हम से कह, क्या तूने ये सब वचन उसके मुख से सुनकर लिखे?”


और रात को सोए, और दिन को जागे और वह बीज ऐसे उगें और बढ़े कि वह न जाने।


नीकुदेमुस ने उसको उत्तर दिया, “ये बातें कैसे हो सकती हैं?”


इन बातों के बाद यीशु गलील की झील अर्थात् तिबिरियास की झील के पार गया।


उसने उत्तर दिया, “यीशु नामक एक व्यक्ति ने मिट्टी सानी, और मेरी आँखों पर लगाकर मुझसे कहा, ‘शीलोह में जाकर धो ले,’ तो मैं गया, और धोकर देखने लगा।”


फिर फरीसियों ने भी उससे पूछा; तेरी आँखें किस रीति से खुल गई? उसने उनसे कहा, “उसने मेरी आँखों पर मिट्टी लगाई, फिर मैंने धो लिया, और अब देखता हूँ।”


परन्तु हम यह नहीं जानते हैं कि अब कैसे देखता है; और न यह जानते हैं, कि किसने उसकी आँखें खोलीं; वह सयाना है; उसी से पूछ लो; वह अपने विषय में आप कह देगा।”


उन्होंने उससे फिर कहा, “उसने तेरे साथ क्या किया? और किस तरह तेरी आँखें खोली?”


कुछ लोगों ने कहा, “यह वही है,” औरों ने कहा, “नहीं, परन्तु उसके समान है” उसने कहा, “मैं वही हूँ।”


अब कोई यह कहेगा, “मुर्दे किस रीति से जी उठते हैं, और किस देह के साथ आते हैं?”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों