Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यूहन्ना 7:47 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

47 फरीसियों ने उनको उत्तर दिया, “क्या तुम भी भरमाए गए हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

47 इस पर फरीसियों ने उनसे कहा, “क्या तुम भी तो भरमाये नहीं गये हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

47 फरीसियों ने उन को उत्तर दिया, क्या तुम भी भरमाए गए हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

47 इस पर फरीसियों ने कहा, “क्‍या उसने तुम्‍हें भी पथभ्रष्‍ट कर दिया?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

47 फरीसियों ने उनको उत्तर दिया, “क्या तुम भी भरमाए गए हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

47 इस पर फरीसियों ने उनसे कहा, “क्या तुम भी भरमाए गए हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 7:47
8 क्रॉस रेफरेंस  

और लोगों में उसके विषय चुपके-चुपके बहुत सी बातें हुईं: कितने कहते थे, “वह भला मनुष्य है।” और कितने कहते थे, “नहीं, वह लोगों को भरमाता है।”


आदर और निरादर से, दुर्नाम और सुनाम से, यद्यपि भरमानेवालों के जैसे मालूम होते हैं तो भी सच्चे हैं।


“हे स्वामी, हमें स्मरण है, कि उस भरमानेवाले ने अपने जीते जी कहा था, कि मैं तीन दिन के बाद जी उठूँगा।


अब हिजकिय्याह तुम को इस रीति से भरमाने अथवा बहकाने न पाए, और तुम उस पर विश्वास न करो, क्योंकि किसी जाति या राज्य का कोई देवता अपनी प्रजा को न तो मेरे हाथ से और न मेरे पुरखाओं के हाथ से बचा सका। यह निश्चय है कि तुम्हारा देवता तुम को मेरे हाथ से नहीं बचा सकेगा।”


तब मैं आकर तुम को ऐसे देश में ले जाऊँगा, जो तुम्हारे देश के समान अनाज और नये दाखमधु का देश, रोटी और दाख की बारियों का देश, जैतून और मधु का देश है, वहाँ तुम मरोगे नहीं, जीवित रहोगे; तो जब हिजकिय्याह यह कहकर तुम को बहकाए, कि यहोवा हमको बचाएगा, तब उसकी न सुनना।


राजा यह कहता है, ‘हिजकिय्याह तुम को धोखा देने न पाए, क्योंकि वह तुम्हें मेरे हाथ से बचा न सकेगा।


उसने उनको उत्तर दिया, “तुम भी अपनी परम्पराओं के कारण क्यों परमेश्वर की आज्ञा टालते हो?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों