यिर्मयाह 52:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 जब सिदकिय्याह राज्य करने लगा, तब वह इक्कीस वर्ष का था; और यरूशलेम में ग्यारह वर्ष तक राज्य करता रहा। उसकी माता का नाम हमूतल था जो लिब्नावासी यिर्मयाह की बेटी थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 सिदकिय्याह जब यहूदा का राजा हुआ, वह इक्कीस वर्ष का था। सिदकिय्याह ने यरूशलेम में ग्यारह वर्ष तक राज्य किया उसकी माँ का नाम हमूतल था जो यिर्मयाह की पुत्री थी। हमूतल का परिवार लिब्ना नगर का था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 जब सिदकिय्याह राज्य करने लगा, तब वह इक्कीस वर्ष का था; और यरूशलेम में ग्यारह वर्ष तक राज्य करता रहा। उसकी माता का नाम हमूतल था जो लिब्नावासी यिर्मयाह की बेटी थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 जब सिदकियाह सिंहासन पर बैठा, उस समय वह इक्कीस वर्ष का था। उसने ग्यारह वर्ष तक राज्य किया। उसकी राजधानी यरूशलेम थी। उसकी मां का नाम हमूतल था जो लिब्नाह नगर में रहनेवाले यिर्मयाह की पुत्री थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 जब सिदकिय्याह राज्य करने लगा, तब वह इक्कीस वर्ष का था; और यरूशलेम में ग्यारह वर्ष तक राज्य करता रहा। उसकी माता का नाम हमूतल था जो लिब्नावासी यिर्मयाह की बेटी थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 जब सीदकियाहू ने शासन शुरू किया उसकी उम्र इक्कीस साल थी. येरूशलेम में उसने ग्यारह साल शासन किया. उसकी माता का नाम हामुतल था. वह लिबनाहवासी येरेमियाह की पुत्री थी. अध्याय देखें |