यिर्मयाह 51:51 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201951 ‘हम व्याकुल हैं, क्योंकि हमने अपनी नामधराई सुनी है; यहोवा के पवित्र भवन में विधर्मी घुस आए हैं, इस कारण हम लज्जित हैं।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल51 “यहूदा के हम लोग लज्जित हैं। हम लज्जित हैं क्योंकि हमारा अपमान हुआ। क्यों? क्योंकि विदेशी यहोवा के मन्दिर के पवित्र स्थानों में प्रवेश कर चुके हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible51 हम व्याकुल हैं, क्योंकि हम ने अपनी नामधराई सुनी है; यहोवा के पवित्र भवन में विधमीं घुस आए हैं, इस कारण हम लज्जित हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)51 कहो : “हमने पराजय के अपमान का घूंट पिया है; हमने अपनी निन्दा सुनी है। अनादर से हमारा मुँह काला हो गया है। प्रभु के भवन के पवित्र स्थानों में विधर्मी घुस आए हैं।” ’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)51 ‘हम व्याकुल हैं, क्योंकि हम ने अपनी नामधराई सुनी है; यहोवा के पवित्र भवन में विधर्मी घुस आए हैं, इस कारण हम लज्जित हैं।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल51 “निंदा सुनकर हम अत्यंत लज्जित हुए हैं हमारे मुखमंडल पर कलंक लग चुका है, क्योंकि याहवेह के पवित्र भवन में विदेशियों का प्रवेश हो चुका है.” अध्याय देखें |