यिर्मयाह 50:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 तुम्हारी माता अत्यन्त लज्जित होगी और तुम्हारी जननी का मुँह काला होगा। क्योंकि वह सब जातियों में नीच होगी, वह जंगल और मरु और निर्जल देश हो जाएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 अब तुम्हारी माँ बहुत लज्जित होगी तुम्हें जन्म देने वाली माँ को ग्लानि होगी बाबुल सभी राष्ट्रों की तुलना में सबसे कम महत्व का होगा। वह एक सूनी मरुभूमि होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 तुम्हारी माता अत्यन्त लज्जित होगी और तुम्हारी जननी का मुंह काला होगा। क्योंकि वह सब जातियों में नीच होगी, वह जंगल और मरु और निर्जल देश हो जाएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 किन्तु, स्मरण रखो, तुम्हारी मातृ-भूमि की इज्जत लूटी जाएगी; तुम्हारी जननी का अनादर होगा। जो सब राष्ट्रों में प्रथम थी, वह अब अंतिम होगी। तुम्हारी मातृ-भूमि उजाड़, निर्जन और मरुस्थल बन जाएगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 तुम्हारी माता अत्यन्त लज्जित होगी और तुम्हारी जननी का मुँह काला होगा। क्योंकि वह सब जातियों में नीच होगी, वह जंगल और मरु और निर्जल देश हो जाएगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 तुम्हारी माता अत्यंत लज्जित होगी; तुम्हारी जननी निन्दित हो जाएगी. तुम देखना कि वह राष्ट्रों में नीच हो जाएगी एक निर्जन क्षेत्र— एक शुष्क भूखण्ड, एक मरुभूमि. अध्याय देखें |