यिर्मयाह 47:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 गाज़ा के लोग सिर मुँड़ाए हैं, अश्कलोन जो पलिश्तियों के नीचान में अकेला रह गया है, वह भी मिटाया गया है; तू कब तक अपनी देह चीरता रहेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 गज्जा के लोग शोक में डूबेंगे और अपना सिर मुड़ाएंगे। अश्कलोन के लोग चुप कर दिए जाएंगे। घाटी के बचे लोगों, कब तक तुम अपने को काटते रहोगे? अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 गज़्जा के लोग सिर मुड़ाए हैं, अश्कलोन जो पलिश्तियों के नीचान में अकेला रह गया है, वह भी मिटाया गया है; तू कब तक अपनी देह चीरता रहेगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 पलिश्ती राष्ट्र का नगर-राज्य गाजा मानो गंजा हो गया। अश्कलोन बर्बाद हो गया। ओ अनाकीम के बचे हुए वंशजो, कब तक तुम पूजा के लिए अपने शरीर को घायल करते रहोगे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 गाज़ा के लोग सिर मुँड़ाए हैं, अश्कलोन जो पलिश्तियों के नीचान में अकेला रह गया है, वह भी मिटाया गया है; तू कब तक अपनी देह चीरता रहेगा? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 अज्जाह को सिर मुंडाना पड़ा है; अश्कलोन नष्ट किया जा चुका है. उनकी घाटी के बचे हुए लोगो, तुम कब तक अपनी देह को घायल करते रहोगे? अध्याय देखें |