यिर्मयाह 46:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 उसकी आहट सर्प के भागने की सी होगी; क्योंकि वे वृक्षों के काटनेवालों की सेना और कुल्हाड़ियाँ लिए हुए उसके विरुद्ध चढ़ आएँगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 मिस्र एक फुंफकारते उस साँप सा है जो बच निकलना चाहता है। शत्रु निकट से निकट आता जा रहा है और मिस्री सेना भागने का प्रयत्न कर रही है। शत्रु मिस्र के विरुद्ध कुल्हाड़ियों के साथ आएगा, वे उन पुरुषों के समान हैं जो पेड़ काटते हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 उसकी आहट सर्प के भागने की सी होगी; क्योंकि वे वृक्षों के काटने वालों की सेना और कुल्हाडिय़ां लिए हुए उसके विरुद्ध चढ़ आएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 ‘मिस्र भागते हुए सांप के सदृश फुफकारता है; क्योंकि उसके शत्रु-सैनिक पंिक्तबद्ध हो, उस पर चढ़े आ रहे हैं; वे हाथों में कुल्हाड़ी थामे हैं, मानो वे पेड़ काटने वाले हों। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 “उसकी आहट सर्प के भागने की सी होगी; क्योंकि वे वृक्षों के काटनेवालों की सेना और कुल्हाड़ियाँ लिए हुए उसके विरुद्ध चढ़ आएँगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 और उसके भागने की ध्वनि रेंगते हुए सर्प के सदृश हो रही है; क्योंकि वे सेना के सदृश आगे बढ़ रहे हैं, और वे उसके समक्ष कुल्हाड़ी लिए हुए लक्कड़हारे के समान पहुंचे जाते हैं. अध्याय देखें |