यिर्मयाह 36:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 तब वे पुस्तक को एलीशामा प्रधान की कोठरी में रखकर राजा के पास आँगन में आए; और राजा को वे सब वचन कह सुनाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 तब राजकीय अधिकारियों ने शास्त्री एलीशामा कमरे में पत्रक को रखा। वे राजा यहोयाकीम के पास गए और पत्रक के बारे में उसे सब कुछ बताया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 तब वे पुस्तक को एलीशमा प्रधान की कोठरी में रख कर राजा के पास आंगन में आए; और राजा को वे सब वचन कह सुनाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 उच्चाधिकारी चर्मपत्र को सचिव एलीशामा के कमरे में छोड़ कर राजा के दरबार में गए। उन्होंने राजा को सब बातें बताईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 तब वे पुस्तक को एलीशामा प्रधान की कोठरी में रखकर राजा के पास आँगन में आए; और राजा को वे सब वचन कह सुनाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 अधिकारियों ने जाकर चर्मपत्र कुण्डली को लिपिक एलीशामा के कक्ष में सुरक्षित रख दिया और फिर राज्यसभा में जाकर राजा को चर्मपत्र कुण्डली में लिखित संपूर्ण विषय-वस्तु की सूचना दे दी. अध्याय देखें |