यिर्मयाह 34:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 अर्थात् यहूदा देश और यरूशलेम नगर के हाकिम, खोजे, याजक और साधारण लोग जो बछड़े के भागों के बीच होकर गए थे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 ये वे लोग हैं जो उस समय बछड़े के टुकड़ों के बीच से गुजरे जब उन्होंने मेरे साथ वाचा की थी: यहूदा और यरूशलेम के प्रमुख, न्यायालयों के बड़े अधिकारी, याजक और उस देश के लोग। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 अर्थात यहूदा देश और यरूशलेम नगर के हाकिम, खोजे, याजक और साधारण लोग जो बछड़े के भागों के बीच हो कर गए थे, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 यहूदा प्रदेश के और यरूशलेम नगर के उच्चाधिकारियों और खजांचियों, पुरोहितों और प्रदेश के प्रतिष्ठित नागरिकों ने समझौते की इस विधि में भाग लिया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 अर्थात् यहूदा देश और यरूशलेम नगर के हाकिम, खोजे, याजक और साधारण लोग जो बछड़े के भागों के बीच से होकर गए थे, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 यहूदिया तथा येरूशलेम के अधिकारी, संसद के अधिकारी, पुरोहित तथा सारी प्रजा, जो विभक्त बछड़े के मध्य से होकर निकले थे, अध्याय देखें |