यिर्मयाह 31:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 यहोवा यह कहता है: “जो प्रजा तलवार से बच निकली, उन पर जंगल में अनुग्रह हुआ; मैं इस्राएल को विश्राम देने के लिये तैयार हुआ।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 यहोवा कहता है, “कुछ लोग, जो शत्रु की तलवार के घाट नहीं उतारे गए, वे लोग मरुभूमि में आराम पाएंगे। इस्राएल आराम की खोज में आएगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 यहोवा यों कहता है: जो प्रजा तलवार से बच निकली, उन पर जंगल में अनुग्रह हुआ; मैं इस्राएल को विश्राम देने के लिये तैयार हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 प्रभु यों कहता है, ‘जो लोग फरओ की तलवार से बच गए थे, उन लोगों ने निर्जन प्रदेश में मेरी कृपा प्राप्त की थी। तब इस्राएल ने विश्राम-स्थल की खोज की अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 यहोवा यों कहता है : “जो प्रजा तलवार से बच निकली, उन पर जंगल में अनुग्रह हुआ; मैं इस्राएल को विश्राम देने के लिये तैयार हुआ।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 यह याहवेह की वाणी है: “वे लोग, जो तलवार प्रहार से उत्तरजीवित रह गए, जब इस्राएल ने चैन की खोज की; उन्हें निर्जन क्षेत्र में आश्रय प्राप्त हो गया.” अध्याय देखें |