यिर्मयाह 22:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 परन्तु जिस देश में वे लौटने की बड़ी लालसा करते हैं, वहाँ कभी लौटने न पाएँगे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 कोन्याह तुम अपने देश में लौटना चाहोगे, किन्तु तुम्हें कभी भी लौटने नहीं दिया जाएगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 परन्तु जिस देश में वे लौटने की बड़ी लालसा करते हैं, वहां कभी लौटने न पाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 तुम स्वदेश लौटने को तड़पोगे, पर वहां से कभी लौट न सकोगे।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 परन्तु जिस देश में वे लौटने की बड़ी लालसा करते हैं, वहाँ कभी लौटने न पाएँगे।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 किंतु वे अपने अभिलाषित देश को कदापि न लौट सकेंगे.” अध्याय देखें |
“इस्राएल का परमेश्वर सेनाओं का यहोवा यह कहता है: जिस प्रकार से मेरा कोप और जलजलाहट यरूशलेम के निवासियों पर भड़क उठी थी, उसी प्रकार से यदि तुम मिस्र में जाओ, तो मेरी जलजलाहट तुम्हारे ऊपर ऐसी भड़क उठेगी कि लोग चकित होंगे, और तुम्हारी उपमा देकर श्राप दिया करेंगे और तुम्हारी निन्दा किया करेंगे। तुम उस स्थान को फिर न देखने पाओगे।