याकूब 4:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 क्या तुम यह समझते हो, कि पवित्रशास्त्र व्यर्थ कहता है? “जिस पवित्र आत्मा को उसने हमारे भीतर बसाया है, क्या वह ऐसी लालसा करता है, जिसका प्रतिफल डाह हो”? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 अथवा क्या तुम ऐसा सोचते हो कि शास्त्र ऐसा व्यर्थ में ही कहता है कि, “परमेश्वर ने हमारे भीतर जो आत्मा दी है, वह ईर्ष्या पूर्ण इच्छाओं से भरी रहती है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 क्या तुम यह समझते हो, कि पवित्र शास्त्र व्यर्थ कहता है जिस आत्मा को उस ने हमारे भीतर बसाया है, क्या वह ऐसी लालसा करता है, जिस का प्रतिफल डाह हो? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 क्या तुम समझते हो कि धर्मग्रन्थ अकारण कहता है कि परमेश्वर ने जिस आत्मा को हम में समाविष्ट किया, उस को वह बड़ी ममता से चाहता है? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 क्या तुम यह समझते हो कि पवित्रशास्त्र व्यर्थ कहता है, “जिस आत्मा को उसने हमारे भीतर बसाया है, क्या वह ऐसी लालसा करता है जिसका प्रतिफल डाह हो”? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 या तुम सोचते हो कि पवित्रशास्त्र व्यर्थ ही कहता है कि परमेश्वर जिसने आत्मा को हमारे भीतर बसाया है, वह उसकी तीव्र लालसा करता है। अध्याय देखें |