याकूब 2:22 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 तूने देख लिया कि विश्वास ने उसके कामों के साथ मिलकर प्रभाव डाला है और कर्मों से विश्वास सिद्ध हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 तू देख कि उसका वह विश्वास उसके कर्मों के साथ ही सक्रिय हो रहा था। और उसके कर्मों से ही उसका विश्वास परिपूर्ण किया गया था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 सो तू ने देख लिया कि विश्वास ने उस के कामों के साथ मिल कर प्रभाव डाला है और कर्मों से विश्वास सिद्ध हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 तुम देखते हो कि उनका विश्वास उनके कर्मों के साथ क्रियाशील था और उनके कर्मों द्वारा ही पूर्णता प्राप्त कर सका। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 अत: तू ने देख लिया कि विश्वास ने उसके कामों के साथ मिलकर प्रभाव डाला है, और कर्मों से विश्वास सिद्ध हुआ, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 तूने देखा कि विश्वास उसके कार्यों के साथ मिलकर कार्य करता रहा और कार्यों से ही उसका विश्वास सिद्ध हुआ, अध्याय देखें |