यहोशू 8:30 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 तब यहोशू ने इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के लिये एबाल पर्वत पर एक वेदी बनवाई, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 तब यहोशू ने इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के लिए एक वेदी बनाई। उसने यह वेदी एबाल पर्वत पर बनायी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 तब यहोशू ने इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के लिये एबाल पर्वत पर एक वेदी बनवाई, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 यहोशुअ ने इस्राएली समाज के प्रभु परमेश्वर के लिए एबल पर्वत पर एक वेदी निर्मित की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 तब यहोशू ने इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के लिये एबाल पर्वत पर एक वेदी बनवाई, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30-31 फिर यहोशू ने मोशेह द्वारा लिखी व्यवस्था में से इस्राएल वंश को दिए गए निर्देशों के अनुसार एबल पर्वत में ऐसे पत्थरों को लेकर वेदी बनाई, जिन पर किसी भी वस्तु का प्रयोग नहीं किया गया था. इस वेदी पर उन्होंने याहवेह तुम्हारे परमेश्वर के लिए होमबलि तथा मेल बलि चढ़ाई. अध्याय देखें |