यहोशू 24:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 फिर मैंने मूसा और हारून को भेजकर उन सब कामों के द्वारा जो मैंने मिस्र में किए उस देश को मारा; और उसके बाद तुम को निकाल लाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 “‘तब मैंने मूसा और हारून को मिस्र भेजा। मैं उनसे यह चाहता था कि मेरे लोगों को मिस्र से बाहर लाएँ। मैंने मिस्र के लोगों पर भयंकर विपत्तियाँ पड़ने दीं। तब मैं तुम्हारे लोगों को मिस्र से बाहर लाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 फिर मैं ने मूसा और हारून को भेज कर उन सब कामों के द्वारा जो मैं ने मिस्र में किए उस देश को मारा; और उसके बाद तुम को निकाल लाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 मैंने मूसा और हारून को भेजा। जो विनाशक कार्य मैंने मिस्र देश में किए, उनके द्वारा उस देश को नष्ट कर दिया, और उसके पश्चात् तुम्हें वहां से बाहर निकाल लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 फिर मैं ने मूसा और हारून को भेजकर उन सब कामों के द्वारा जो मैं ने मिस्र में किए, उस देश को मारा; और उसके बाद तुम को निकाल लाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 “ ‘तब मैं, याहवेह ने मोशेह तथा अहरोन को उनके बीच भेजा. मैंने मिस्र देश पर विपत्तियां भेजी, फिर मैं तुम्हें वहां से निकाल लाया. अध्याय देखें |