Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 21:39 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

39 हेशबोन, और याजेर, जो सब मिलाकर चार नगर हैं दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 हेश्बोन और याजेर भी दिया। गाद ने इन चारों नगरों के चारों ओर की सारी भूमि भी उनके जानवरों के लिये दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 हेशबोन, और याजेर, जो सब मिलाकर चार नगर हैं दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 हेश्‍बोन और यजेर; चरागाह-भूमि सहित कुल चार नगर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 हेशबोन, और याजेर, जो सब मिलाकर चार नगर हैं, दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 हेशबोन तथा याज़र; उनके चराइयों सहित कुल चार नगर दिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 21:39
14 क्रॉस रेफरेंस  

हेब्रोनियों में से यरिय्याह मुख्य था, अर्थात् हेब्रोनियों की पीढ़ी-पीढ़ी के पितरों के घरानों के अनुसार दाऊद के राज्य के चालीसवें वर्ष में वे ढूँढ़े गए, और उनमें से कई शूरवीर गिलाद के याजेर में मिले।


हेशबोन और याजेर दिए गए।


हे सिबमा की दाखलता, मैं तुम्हारे लिये याजेर से भी अधिक विलाप करूँगा! तेरी डालियाँ तो ताल के पार बढ़ गई, वरन् याजेर के ताल तक भी पहुँची थीं; पर नाश करनेवाला तेरे धूपकाल के फलों पर, और तोड़ी हुई दाखों पर भी टूट पड़ा है।


रूबेनियों और गादियों के पास बहुत से जानवर थे। जब उन्होंने याजेर और गिलाद देशों को देखकर विचार किया, कि वह पशुओं के योग्य देश है,


“अतारोत, दीबोन, याजेर, निम्रा, हेशबोन, एलाले, सबाम, नबो, और बोन नगरों का देश


अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा,


और रूबेनियों ने हेशबोन, एलाले, और किर्यातैम को,


फिर चौरस देश में का हेशबोन और उसके सब गाँव; फिर दीबोन, बामोतबाल, बेतबाल्मोन,


अर्थात् चौरस देश में बसे हुए हेशबोन में विराजनेवाले एमोरियों के उस राजा सीहोन के राज्य के सारे नगर जिन्हें मूसा ने मार लिया था। मूसा ने एवी, रेकेम, सूर, हूर, और रेबा नामक मिद्यान के प्रधानों को भी मार डाला था जो सीहोन के ठहराए हुए हाकिम और उसी देश के निवासी थे।


तब यह ठहरा, अर्थात् याजेर आदि गिलाद के सारे नगर, और रब्बाह के सामने के अरोएर तक अम्मोनियों का आधा देश,


और गाद के गोत्र के भाग में से अपनी-अपनी चराइयों समेत खूनी के शरणनगर गिलाद में का रामोत, फिर महनैम,


लेवियों के बाकी कुलों अर्थात् मरारियों के कुलों के अनुसार उनके सब नगर ये ही ठहरे, इस प्रकार उनको बारह नगर चिट्ठी डाल डालकर दिए गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों