यहोशू 20:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 जिससे जो कोई भूल से बिना जाने किसी को मार डाले, वह उनमें से किसी में भाग जाए; इसलिए वे नगर खून के पलटा लेनेवाले से बचने के लिये तुम्हारे शरणस्थान ठहरें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को मार डालता है, किन्तु ऐसा संयोगवश होता है और उसका इरादा उसे मार डालने का नहीं होता तो वह मृत व्यक्ति के उन सम्बन्धियों से जो बदला लेने के लिए उसे मार डालना चाहते हैं, आत्मरक्षा के लिए सुरक्षा नगर में शरण ले सकता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 जिस से जो कोई भूल से बिना जाने किसी को मार डाले, वह उन में से किसी में भाग जाए; इसलिये वे नगर खून के पलटा लेने वाले से बचने के लिये तुम्हारे शरणस्थान ठहरें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 जिससे हत्यारा, जिसने बिना किसी अभिप्राय के अथवा अनजाने में हत्या की है, वहां भाग कर शरण ले सके। ये नगर रक्त-प्रतिशोधी से बचने के लिए तुम्हारे शरण-नगर होंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 जिस से जो कोई भूल से बिना जाने किसी को मार डाले, वह उनमें से किसी में भाग जाए; इसलिये वे नगर खून के पलटा लेनेवाले से बचने के लिये तुम्हारे शरणस्थान ठहरें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 ताकि यदि किसी व्यक्ति से अनजाने में किसी की हत्या हो जाए, तब विरोधियों से अपने आपको बचाने के लिए उस शरण के शहर में जाकर छिप सके. अध्याय देखें |