यहोशू 2:2 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 तब किसी ने यरीहो के राजा से कहा, “आज की रात कई एक इस्राएली हमारे देश का भेद लेने को यहाँ आए हुए हैं।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 किसी ने यरीहो के राजा से कहा, “इस्राएल के कुछ व्यक्ति आज रात हमारी धरती पर गुप्तचरी करने आए हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 तब किसी ने यरीहो के राजा से कहा, कि आज की रात कई एक इस्राएली हमारे देश का भेद लेने को यहां आए हुए हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 यरीहो नगर के राजा ने यह समाचार सुना: ‘आज रात इस्राएली जाति के कुछ पुरुष हमारे देश का भेद लेने के लिए यहाँ आए हैं।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 तब किसी ने यरीहो के राजा से कहा, “आज की रात कई एक इस्राएली हमारे देश का भेद लेने को यहाँ आए हुए हैं।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 किसी ने येरीख़ो के राजा को बताया, “आज रात इस्राएल वंशज हमारे देश की जानकारी लेने यहां आ रहे हैं.” अध्याय देखें |