यहेजकेल 39:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 मैं मागोग में और द्वीपों के निडर रहनेवालों के बीच आग लगाऊँगा; और वे जान लेंगे कि मैं यहोवा हूँ। (आमो. 1:10) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 परमेश्वर ने कहा, “मैं मागोग और उन व्यक्तियों के, जो समुद्र—तट पर सुरक्षित रहते हैं, विरुद्ध आग भेजूँगा। तब वे जानेंगे कि मैं यहोवा हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 मैं मागोग में और द्वीपों के निडर रहने वालों के बीच आग लगाऊंगा; और वे जान लेंगे कि मैं यहोवा हूँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 मैं मागोग नगर में तथा समुद्र तटीय नगरों में निश्चिंत निवास करनेवालों पर अग्नि की वर्षा करूंगा। तब उन्हें ज्ञात होगा कि मैं ही प्रभु हूं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 मैं मागोग में और द्वीपों के निडर रहनेवालों के बीच आग लगाऊँगा; और वे जान लेंगे कि मैं यहोवा हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 मैं मागोग और उन पर आग भेजूंगा, जो समुद्रतट में सुरक्षा की स्थिति में रहते हैं, और वे जानेंगे कि मैं याहवेह हूं. अध्याय देखें |
मैं उनमें एक चिन्ह प्रगट करूँगा; और उनके बचे हुओं को मैं उन जातियों के पास भेजूँगा जिन्होंने न तो मेरा समाचार सुना है और न मेरी महिमा देखी है, अर्थात् तर्शीशियों और धनुर्धारी पूलियों और लूदियों के पास, और तुबलियों और यूनानियों और दूर द्वीपवासियों के पास भी भेज दूँगा और वे जाति-जाति में मेरी महिमा का वर्णन करेंगे।