यहेजकेल 27:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 तेरी सीमा समुद्र के बीच हैं; तेरे बनानेवाले ने तुझे सर्वांग सुन्दर बनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 भूमध्य सागर तुम्हारे नगर के चारों ओर सीमा बनाता है। तुम्हारे निर्माताओं ने तुम्हें पूर्णत: सुन्दर बनाया। तुम उन जहाज़ों की तरह हो जो तुम्हारे यहाँ से यात्रा पर जाती हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 तेरे सिवाने समुद्र के बीच हैं; तेरे बनाने वाले ने तुझे सर्वांग सुन्दर बनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 तेरे नगर की सीमाएं समुद्र के मध्य में हैं। मानो तू जलयान है : तेरे बनानेवालों ने तुझे सर्वांग सुन्दर बनाया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 तेरी सीमा समुद्र के बीच है; तेरे बनानेवाले ने तुझे सर्वांग सुन्दर बनाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 तुम्हारी सीमा समुद्र के गर्भ तक थी; तुम्हें बनाने वालों ने तुम्हें पूरी तरह सुंदर बनाया. अध्याय देखें |