यहेजकेल 26:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 और मैं तेरे गीतों का सुरताल बन्द करूँगा, और तेरी वीणाओं की ध्वनि फिर सुनाई न देगी। (प्रका. 18:22) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 इस प्रकार मैं तुम्हारे आनन्द गीतों के स्वर को बन्द कर दूँगा। लोग तुम्हारी वीणा को भविष्य में नहीं सुनेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 और मैं तेरे गीतों का सुरताल बन्द करूंगा, और तेरी वीणाओं की ध्वनि फिर सुनाई न देगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 ओ सोर नगर, मैं तेरा संगीत-गान बन्द कर दूंगा। तेरे सितार-वीणा की ध्वनि नगर में फिर कभी न सुनाई देगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 मैं तेरे गीतों का सुरताल बन्द करूँगा, और तेरी वीणाओं की ध्वनि फिर सुनाई न देगी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 मैं तुम्हारे कोलाहलपूर्ण गीतों का अंत कर दूंगा, और तुम्हारे वीणा का संगीत फिर सुनाई नहीं देगा. अध्याय देखें |