यहेजकेल 21:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 सिकुड़कर दाहिनी ओर जा, फिर तैयार होकर बाईं ओर मुड़, जिधर भी तेरा मुख हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 तलवार, धारदार बनो! तलवार दायें काटो, सीधे सामने काटो, बायें काटो, जाओ हर एक स्थान में जहाँ तुम्हारी धार, जाने के लिये चुनी गई! अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 सिकुड़कर दाहिनी ओर जा, फिर तैयार हो कर बाईं ओर मुड़, जिधर भी तेरा मुख हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 ‘ओ मेरी तलवार, दुधारी बन, और दाहिनी ओर प्रहार कर! मियान से बाहर आ, और बाईं ओर प्रहार कर! जिस ओर तेरी धार हो, उसी ओर वध कर। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 सिकुड़कर दाहिनी ओर जा, फिर तैयार होकर बाईं ओर मुड़, जिधर भी तेरा मुख हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 हे तलवार, अपने दाहिने तरफ काट, तब अपने बायें तरफ, जिधर भी तुम्हारा धार मुड़ता है, उधर काट. अध्याय देखें |