यहेजकेल 16:57 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201957 उन अपने घमण्ड के दिनों में तो तू अपनी बहन सदोम का नाम भी न लेती थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल57 तुमने यह दण्डित होने से पहले अपने पड़ोसियों द्वारा हँसी उड़ाना आरम्भ किये जाने के पहले, किया था। एदोम की पुत्रियाँ (नगर) तथा पलिश्ती अब तुम्हारी हँसी उड़ा रही हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible57 उन अपने घमण्ड के दिनों में तो तू अपनी बहिन सदोम का नाम भी न लेती थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)57 उन अपने घमण्ड के दिनों में तो तू अपनी बहिन सदोम का नाम भी न लेती थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल57 उसी तरह, अब तुम एदोम की बेटियों और उसके सब पड़ोसियों और फिलिस्तीनियों की बेटियों—अपने चारों तरफ के लोगों के द्वारा तुच्छ समझी जाती हो. अध्याय देखें |