यहेजकेल 16:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 फिर मैंने तेरी नाक में नत्थ और तेरे कानों में बालियाँ पहनाई, और तेरे सिर पर शोभायमान मुकुट धरा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 मैंने तुम्हें एक नथ, कुछ कान की बालियाँ और सुन्दर मुकुट पहनने के लिये दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 फिर मैं ने तेरी नाक में नत्थ और तेरे कानों में बालियां पहिनाईं, और तेरे सिर पर शोभायमान मुकुट धरा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 मैंने तेरी नाक में नत्थ डाली, कानों में बुन्दे पहनाए और सिर पर सुन्दर मुकुट रखा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 फिर मैं ने तेरी नाक में नत्थ और तेरे कानों में बालियाँ पहिनाईं, और तेरे सिर पर शोभायमान मुकुट धरा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 और मैंने तुम्हारी नाक में नथनी, कानों में बालियां और तुम्हारे सिर पर एक सुंदर मुकुट पहनाया. अध्याय देखें |