यहेजकेल 16:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 तब मैंने तेरा श्रृंगार किया, और तेरे हाथों में चूड़ियाँ और गले में हार पहनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 तब मैंने तुम्हें कुछ आभूषण दिये। मैंने तुम्हारी भुजाओं में बाजूबन्द पहनाए और तुम्हारे गले में हार पहनाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 तब मैं ने तेरा श्रृंगार किया, और तेरे हाथों में चूडिय़ां और गले में तोड़ा पहिनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 मैंने तुझे गहनों से सजा दिया। तेरी बाहों में बाजूबन्द और गले में माला पहनायी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 तब मैं ने तेरा शृंगार किया, और तेरे हाथों में चूड़ियाँ और गले में हार पहिनाया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 मैंने गहनों से तुम्हारा श्रृंगार किया: मैंने तुम्हारे हाथों में कंगन डाला और तुम्हारे गले में हार पहनाया, अध्याय देखें |
तब राजा ने ऊँचे शब्द से पुकारकर तंत्रियों, कसदियों और अन्य भावी बतानेवालों को हाजिर करवाने की आज्ञा दी। जब बाबेल के पंडित पास आए, तब उनसे कहने लगा, “जो कोई वह लिखा हुआ पढ़कर उसका अर्थ मुझे समझाए उसे बैंगनी रंग का वस्त्र और उसके गले में सोने की कण्ठमाला पहनाई जाएगी; और मेरे राज्य में तीसरा वही प्रभुता करेगा।”