यशायाह 51:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 इस कारण हे दुःखियारी, सुन, तू मतवाली तो है, परन्तु दाखमधु पीकर नहीं; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 हे बेचारे यरूशलेम, तू मेरी सुन। तू किसी धुत्त व्यक्ति के समान दुर्बल है किन्तु तू दाखमधु पी कर धुत्त नहीं हुआ है, बल्कि तू तो ज़हर के उस प्याले को पीकर ऐसा दुर्बल हो गया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 इस कारण हे दुखियारी सुन, तू मतवाली तो है, परन्तु दाखमधु पीकर नहीं; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 ओ पीड़ित नगरी, यह बात सुन! तूने मदिरा पी तो है, पर अंगूर की नहीं! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 इस कारण हे दुखियारी, सुन, तू मतवाली तो है, परन्तु दाखमधु पीकर नहीं; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 इस कारण, हे पीड़ित सुनो, तुम जो मतवाले तो हो, किंतु दाखमधु से नहीं. अध्याय देखें |