यशायाह 47:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 अपने तंत्र-मंत्र और बहुत से टोन्हों को, जिनका तूने बाल्यावस्था ही से अभ्यास किया है, उपयोग में ला, सम्भव है तू उनसे लाभ उठा सके या उनके बल से स्थिर रह सके। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 जादू और टोने को सीखने में तूने कठिन श्रम करते हुए जीवन बिता दिया। सो अब अपने जादू और टोने को चला। सम्भव है, टोने—टोटके तुझको बचा ले। सम्भव है, उनसे तू किसी को डरा दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 अपने तन्त्र मन्त्र और बहुत से टोनहों को, जिनका तू ने बाल्यावस्था ही से अभ्यास किया है उपयोग में ला, सम्भव है तू उन से लाभ उठा सके या उनके बल से स्थिर रह सके। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 तू अपने अनेक टोने-टोटकों को, भारी-भारी तन्त्र-मन्त्र को, जिनका अभ्यास तू बचपन से कर रही है, अब उनको उपयोग में ला; सम्भवत: वे सफल हो जाएं, हो सकता है, तू उनसे आतंक फैला दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 अपने तन्त्र–मन्त्र और बहुत से टोन्हों को, जिनका तू ने बाल्यावस्था ही से अभ्यास किया है, उपयोग में ला, सम्भव है तू उनसे लाभ उठा सके या उनके बल से स्थिर रह सके। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 “अपने जादू-टोन्हों, जिसका तुमने बचपन से अभ्यास किया है, कदाचित उससे तुमको फायदा होगा या शायद उनके बल से स्थिर रह सकोगी! अध्याय देखें |