यशायाह 40:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 जब यहोवा की साँस उस पर चलती है, तब घास सूख जाती है, और फूल मुर्झा जाता है; निःसन्देह प्रजा घास है। (याकू. 1:10,11) अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 एक शक्तिशाली आँधी यहोवा की ओर से उस घास पर चलती है, और घास सूख जाती है, जंगली फूल नष्ट हो जाता है। हाँ सभी लोग घास के समान हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 जब यहोवा की सांस उस पर चलती है, तब घास सूख जाती है, और फूल मुर्झा जाता है; नि:सन्देह प्रजा घास है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 जब प्रभु का श्वास घास पर पड़ता है तब वह सूख जाती है, फूल मुरझा जाते हैं। निस्सन्देह ये लोग घास ही हैं! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 जब यहोवा की साँस उस पर चलती है, तब घास सूख जाती है, और फूल मुर्झा जाता है; नि:सन्देह प्रजा घास है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 घास मुरझा जाती है तथा फूल सूख जाता है, जब याहवेह की श्वास चलती है. तब घास सूख जाती है. अध्याय देखें |