यशायाह 36:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 ऐसा न हो कि हिजकिय्याह तुम से यह कहकर यहोवा का भरोसा दिलाने पाए कि यहोवा निश्चय हमको बचाएगा कि यह नगर अश्शूर के राजा के वश में न पड़ेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 हिजकिय्याह जब यह कहता है, “यहोवा में विश्वास रखो! यहोवा अश्शूर के राजा से हमारी रक्षा करेगा। यहोवा अश्शूर के राजा को हमारे नगर को हराने नहीं देगा तो उस पर विश्वास मत करो।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 ऐसा न हो कि हिजकिय्याह तुम से यह कहकर भुलवा दे कि यहोवा निश्चय हम को बचाएगा कि यह नगर अश्शूर के राजा के वश में न पड़ेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 हिजकियाह तुम्हें प्रभु पर भरोसा करने को कहेगा, और बोलेगा: ‘प्रभु निश्चय ही हमें मुक्त करेगा। यह नगर असीरिया के राजा के हाथ में नहीं आएगा।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 ऐसा न हो कि हिजकिय्याह तुम से यह कहकर यहोवा का भरोसा दिलाने पाए कि यहोवा निश्चय हम को बचाएगा कि यह नगर अश्शूर के राजा के वश में न पड़ेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 न ही हिज़किय्याह यह कहते हुए तुम्हें याहवेह पर भरोसा करने के लिए उकसाए, ‘निःसंदेह याहवेह हमारा छुटकारा करेंगे. यह नगर अश्शूर के राजा के अधीन होने न दिया जाएगा.’ अध्याय देखें |