यशायाह 33:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 जिनकी कठिन भाषा तू नहीं समझता, और जिनकी लड़बड़ाती जीभ की बात तू नहीं बूझ सकता उन निर्दय लोगों को तू फिर न देखेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 जिनकी कठिन भाषा तू नहीं समझता, और जिनकी लड़बड़ाती जीभ की बात तू नहीं बूझ सकता उन निर्दय लोगों को तू फिर न देखेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 अब तू अपने देश में अहंकारी जनों को नहीं देखेगा; उन्हें भी नहीं पाएगा, जो अस्पष्ट बोली बोलते हैं, जिसको तू समझ नहीं पाता, जो हकलाकर बातें करते हैं, जिनको तू समझ नहीं पाता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 जिनकी कठिन भाषा तू नहीं समझता, और जिनकी लडखड़ाती जीभ की बात तू नहीं बूझ सकता उन निर्दयी लोगों को तू फिर न देखेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 उन निर्दयी लोगों को तू दोबारा न देखेगा, जिनकी भाषा कठिन है और जो हकलाते हैं, तथा उनकी बातें किसी को समझ नहीं आती. अध्याय देखें |