Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यशायाह 3:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 अँगूठियों, नथों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 मुहरदार अंगूठियाँ, नाक की बालियाँ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 अंगूठियों, नत्थों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 अंगूठी, नथ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 अँगूठियों, नथों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 अंगूठी, नथ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 3:21
11 क्रॉस रेफरेंस  

तब मैंने उससे पूछा, ‘तू किसकी बेटी है?’ और उसने कहा, ‘मैं तो नाहोर के जन्माए मिल्का के पुत्र बतूएल की बेटी हूँ,’ तब मैंने उसकी नाक में वह नत्थ, और उसके हाथों में वे कंगन पहना दिए।


क्योंकि यदि एक पुरुष सोने के छल्ले और सुन्दर वस्त्र पहने हुए तुम्हारी सभा में आए और एक कंगाल भी मैले कुचैले कपड़े पहने हुए आए।


परन्तु पिता ने अपने दासों से कहा, ‘झट अच्छे से अच्छा वस्त्र निकालकर उसे पहनाओ, और उसके हाथ में अंगूठी, और पाँवों में जूतियाँ पहनाओ,


फिर मैंने तेरी नाक में नत्थ और तेरे कानों में बालियाँ पहनाई, और तेरे सिर पर शोभायमान मुकुट धरा।


उसके हाथ फीरोजा जड़े हुए सोने की छड़ें हैं। उसका शरीर नीलम के फूलों से जड़े हुए हाथी दाँत का काम है।


और यह राजा क्षयर्ष के सब प्रान्तों में एक ही दिन में किया जाए, अर्थात् अदार नामक बारहवें महीने के तेरहवें दिन को।


तब फ़िरौन ने अपने हाथ से मुहर वाली अंगूठी निकालकर यूसुफ के हाथ में पहना दी; और उसको बढ़िया मलमल के वस्त्र पहनवा दिए, और उसके गले में सोने की माला डाल दी;


क्या स्त्री, क्या पुरुष, जितनों के मन में ऐसी इच्छा उत्पन्न हुई थी वे सब जुगनू, नथनी, मुंदरी, और कंगन आदि सोने के गहने ले आने लगे, इस भाँति जितने मनुष्य यहोवा के लिये सोने की भेंट के देनेवाले थे वे सब उनको ले आए।


सुन्दर वस्त्रों, कुर्तियों, चद्दरों, बटुओं,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों