Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 3:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

19 चन्द्रहारों, झुमकों, कड़ों, घूँघटों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 बुन्दे, कंगन तथा ओढ़नी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 चंद्रहारों, झुमकों, कड़ों, घूंघटों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 बाली, कंगन, ओढ़नी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 चंद्रहारों, झुमकों, कड़ों, घूँघटों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 झुमके, कंगन, झीना मुखावरण,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 3:19
14 क्रॉस रेफरेंस  

जब ऊँट पी चुके, तब उस पुरुष ने आधा तोला सोने का एक नत्थ निकालकर उसको दिया, और दस तोले सोने के कंगन उसके हाथों में पहना दिए;


और ऐसा हुआ कि जब उसने वह नत्थ और अपनी बहन रिबका के हाथों में वे कंगन भी देखे, और उसकी यह बात भी सुनी कि उस पुरुष ने मुझसे ऐसी बातें कहीं; तब वह उस पुरुष के पास गया; और क्या देखा, कि वह सोते के निकट ऊँटों के पास खड़ा है।


फिर उस दास ने सोने और रूपे के गहने, और वस्त्र निकालकर रिबका को दिए; और उसके भाई और माता को भी उसने अनमोल-अनमोल वस्तुएँ दीं।


इसलिए जितने पराए देवता उनके पास थे, और जितने कुण्डल उनके कानों में थे, उन सभी को उन्होंने याकूब को दिया; और उसने उनको उस बांज वृक्ष के नीचे, जो शेकेम के पास है, गाड़ दिया।


उसने पूछा, “मैं तेरे पास क्या रेहन रख जाऊँ?” उसने कहा, “अपनी मुहर, और बाजूबन्द, और अपने हाथ की छड़ी।” तब उसने उसको वे वस्तुएँ दे दीं, और उसके पास गया, और वह उससे गर्भवती हुई।


जब उसे बाहर निकाला जा रहा था, तब उसने, अपने ससुर के पास यह कहला भेजा, “जिस पुरुष की ये वस्तुएँ हैं, उसी से मैं गर्भवती हूँ,” फिर उसने यह भी कहलाया, “पहचान तो सही कि यह मुहर, और बाजूबन्द, और छड़ी किसकी हैं।”


हारून ने उनसे कहा, “तुम्हारी स्त्रियों और बेटे बेटियों के कानों में सोने की जो बालियाँ हैं उन्हें उतारो, और मेरे पास ले आओ।”


तब सब लोगों ने उनके कानों से सोने की बालियों को उतारा, और हारून के पास ले आए।


क्या स्त्री, क्या पुरुष, जितनों के मन में ऐसी इच्छा उत्पन्न हुई थी वे सब जुगनू, नथनी, मुंदरी, और कंगन आदि सोने के गहने ले आने लगे, इस भाँति जितने मनुष्य यहोवा के लिये सोने की भेंट के देनेवाले थे वे सब उनको ले आए।


उस समय प्रभु घुँघरूओं, जालियों,


पगड़ियों, पैकरियों, पटुकों, सुगन्धपात्रों, गण्डों,


तब मैंने तेरा श्रृंगार किया, और तेरे हाथों में चूड़ियाँ और गले में हार पहनाया।


फिर मैंने तेरी नाक में नत्थ और तेरे कानों में बालियाँ पहनाई, और तेरे सिर पर शोभायमान मुकुट धरा।


इसलिए पायजेब, कड़े, मुंदरियाँ, बालियाँ, बाजूबन्द, सोने के जो गहने, जिसने पाया है, उनको हम यहोवा के सामने अपने प्राणों के निमित्त प्रायश्चित करने को यहोवा की भेंट करके ले आए हैं।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों