Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 22:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 उसने यहूदा का घूँघट खोल दिया है। उस दिन तूने वन नामक भवन के अस्त्र-शस्त्र का स्मरण किया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 उस समय यहूदा के लोग उन हथियारों का प्रयोग करना चाहेंगे जिन्हें वे जंगल के महल में रखा करते हैं। यहूदा की रक्षा करने वाली चहारदीवारी को शत्रु उखाड़ फेंकेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 उस दिन तू ने वन नाम भवन के अस्त्र-शस्त्र का स्मरण किया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 यों यहूदा प्रदेश की मोर्चाबन्‍दी ध्‍वस्‍त हो गई। उस दिन तुमने वन-भवन के शस्‍त्र-भण्‍डार को देखा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 उसने यहूदा का घूँघट खोल दिया है। उस दिन तू ने वन नामक भवन के अस्त्र–शस्त्र का स्मरण किया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 प्रभु ने यहूदाह की सुरक्षा को हटा दिया, उस समय तुम वन के भवन के शस्त्रों पर निर्भर थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 22:8
6 क्रॉस रेफरेंस  

फिर उसने सोना गढ़वाकर तीन सौ छोटी ढालें भी बनवाईं; एक-एक छोटी ढाल में, तीन माने सोना लगा; और राजा ने उनको लबानोन का वन नामक महल में रखवा दिया।


उसने लबानोन का वन नामक महल बनाया जिसकी लम्बाई सौ हाथ, चौड़ाई पचास हाथ और ऊँचाई तीस हाथ की थी; वह तो देवदार के खम्भों की चार पंक्तियों पर बना और खम्भों पर देवदार की कड़ियाँ रखी गई।


तेरा गला दाऊद की मीनार के समान है, जो अस्त्र-शस्त्र के लिये बना हो, और जिस पर हजार ढालें टँगी हुई हों, वे सब ढालें शूरवीरों की हैं।


तेरी उत्तम-उत्तम तराइयाँ रथों से भरी हुई होंगी और सवार फाटक के सामने पाँति बाँधेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों