यशायाह 22:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 तूने दोनों दीवारों के बीच पुराने जलकुण्ड के जल के लिये एक कुण्ड खोदा। परन्तु तूने उसके कर्ता को स्मरण नहीं किया, जिसने प्राचीनकाल से उसको ठहरा रखा था, और न उसकी ओर तूने दृष्टि की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 तू ने दोनों भीतों के बीच पुराने पोखरे के जल के लिये एक कुंड खोदा। परन्तु तू ने उसके कर्ता को स्मरण नहीं किया, जिसने प्राचीन काल से उसको ठहरा रखा था, और न उसकी ओर तू ने दृष्टि की॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 तुमने पुराने जलाशय का जल एकत्र करने के लिए दो दीवारों के मध्य नया जलाशय बनाया। पर जिसने यह कार्य सम्पन्न किया था, उस पर तुमने दृष्टिपात भी नहीं किया; जिसने पहले से ही यह योजना बनाई थी, उसपर तुमने ध्यान भी नहीं दिया! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 तू ने दोनों दीवारों के बीच पुराने पोखरे के जल के लिये एक कुण्ड खोदा। परन्तु तू ने उसके कर्ता को स्मरण नहीं किया, जिसने प्राचीनकाल से उसको ठहरा रखा था, और न उसकी ओर तू ने दृष्टि की। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 पुराने तालाब के पानी के लिए दो दीवारों के बीच तुमने एक जलाशय बनाया, किंतु जिसने यह काम पूरा किया, और जिसने इसकी योजना प्राचीन काल में बनाई थी उसे भुला दिया. अध्याय देखें |