यशायाह 21:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 पहरुए ने कहा, “भोर होती है और रात भी। यदि तुम पूछना चाहते हो तो पूछो; फिर लौटकर आना।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 पहरेदार ने कहा, “भोर होने को है किन्तु रात फिर से आयेगी। यदि तुझे कोई बात पूछनी है तो लौट आ और मुझसे पूछ ले।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 पहरूए ने कहा, भोर होती है और रात भी। यदि तुम पूछना चाहते हो तो पूछो; फिर लौट कर आना॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 रखवाला कहता है : “सबेरा हो रहा है, पर रात फिर आएगी। यदि पूछना चाहते हो, तो पूछो। लौटकर फिर आओ।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 पहरुए ने कहा, “भोर होती है और रात भी। यदि तुम पूछना चाहते हो तो पूछो; फिर लौटकर आना।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 पहरेदार ने कहा, “सुबह होती है, और रात भी. और जो कुछ आप पूछना चाहते हैं, पूछिए; और पूछने के लिये आईये.” अध्याय देखें |