यशायाह 19:25 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 क्योंकि सेनाओं का यहोवा उन तीनों को यह कहकर आशीष देगा, धन्य हो मेरी प्रजा मिस्र, और मेरा रचा हुआ अश्शूर, और मेरा निज भाग इस्राएल। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 सर्वशक्तिमान यहोवा इन देशों को आशीर्वाद देगा। वह कहेगा, “हे मिस्र के लोगों, तुम मेरे हो। अश्शूर, तुझे मैंने बनाया है। इस्राएल, मैं तेरा स्वामी हूँ। तुम सब धन्य हो!” अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 क्योंकि सेनाओं का यहोवा उन तीनों को यह कह कर आशीष देगा, धन्य हो मेरी प्रजा मिस्र, और मेरा रचा हुआ अश्शूर, और मेरा निज भाग इस्राएल॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 क्योंकि स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु तीनों देशों को यह आशिष देगा : “धन्य हैं मिस्र-निवासी: तुम मेरे निज लोग हो। धन्य है असीरिया राष्ट्र : तू मेरे हाथों की रचना है। धन्य है इस्राएली राष्ट्र : तू मेरी मीरास है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 क्योंकि सेनाओं का यहोवा उन तीनों को यह कहकर आशीष देगा, धन्य हो मेरी प्रजा मिस्र, और मेरा रचा हुआ अश्शूर, और मेरा निज भाग इस्राएल। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 जिनके विषय में याहवेह ने कहा है, “मेरी प्रजा मिस्र पर आशीष पाए और अश्शूर, जो मेरे हाथों की रचना है, तथा इस्राएल भी जो मेरी मीरास है.” अध्याय देखें |
यहोवा यह कहता है, “मिस्रियों की कमाई और कूशियों के व्यापार का लाभ और सबाई लोग जो डील-डौलवाले हैं, तेरे पास चले आएँगे, और तेरे ही हो जाएँगे, वे तेरे पीछे-पीछे चलेंगे; वे साँकलों में बाँधे हुए चले आएँगे और तेरे सामने दण्डवत् कर तुझ से विनती करके कहेंगे, ‘निश्चय परमेश्वर तेरे ही साथ है और दूसरा कोई नहीं; उसके सिवाय कोई और परमेश्वर नहीं।’” (जक. 8:22,23, प्रका. 3:9)