यशायाह 16:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 परन्तु अब यहोवा ने यह कहा है, “मजदूरों के वर्षों के समान तीन वर्ष के भीतर मोआब का वैभव और उसकी भीड़-भाड़ सब तुच्छ ठहरेगी; और थोड़े जो बचेंगे उनका कोई बल न होगा।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 और अब यहोवा कहता है, “तीन वर्ष में (उस रीति से जैसे किराये का मजदूर समय गिनता है) वे सभी व्यक्ति और उनकी वे वस्तुएँ जिन पर उन्हें गर्व था, नष्ट हो जायेंगी। वहाँ बहुत थोड़े से लोग ही बचेंगे, बहुत से नहीं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 परन्तु अब यहोवा ने यों कहा है कि मजदूरों के वर्षों के समान तीन वर्ष के भीतर मोआब का वैभव और उसकी भीड़-भाड़ सब तुच्छ ठहरेगी; और थोड़े जो बचेंगे उनका कोई बल न होगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 किन्तु अब प्रभु यों कहता है, “अनुबन्ध से बंधा मजदूर निश्चित अवधि पूर्ण हो जाने पर काम नहीं करता। तीन वर्षों की निश्चित अवधि में मोआब की विशाल जन-संख्या के बावजूद उसका वैभव समाप्त हो जाएगा। जो मोआबी शेष रहेंगे, उनकी संख्या नगण्य होगी, वे कमजोर राष्ट्र होंगे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 परन्तु अब यहोवा ने यों कहा है, “मजदूरों के वर्षों के समान तीन वर्ष के भीतर मोआब का वैभव और उसकी भीड़–भाड़ सब तुच्छ ठहरेगी; और थोड़े जो बचेंगे उनका कोई बल न होगा।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 परंतु अब याहवेह ने यों कहा: “मजदूरों की तीन वर्षों की गिनती के अनुसार, मोआब का वैभव तिरस्कार में तुच्छ जाना जाएगा और उसके बचे हुए अत्यंत कम और कमजोर होंगे.” अध्याय देखें |