मीका 1:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 क्योंकि मारोत की रहनेवाली तो कुशल की बाट जोहते-जोहते तड़प गई है, क्योंकि यहोवा की ओर से यरूशलेम के फाटक तक विपत्ति आ पहुँची है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 ऐसा वह व्यक्ति जो मारोत का निवासी है, सुसमाचार आने को बाट जोहता हुआ दुर्बल हुआ जा रहा है। क्यों? क्योंकि यहोवा से नीचे यरूशलेम के नगर द्वार पर विपत्ती के उतरी है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 क्योंकि मारोत की रहने वाली तो कुशल की बाट जोहते-जोहते तड़प गई है, क्योंकि यहोवा की ओर से यरूशलेम के फाटक तक विपत्ति आ पहुंची है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 मारोत के निवासी उत्सुकतापूर्वक कुशल-मंगल की प्रतीक्षा कर रहे हैं, क्योंकि प्रभु ने विपत्ति ढाही है, और वह यरूशलेम के प्रवेश-द्वार तक पहुंच गई है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 क्योंकि सारोत की रहनेवाली तो कुशल की बाट जोहते–जोहते तड़प गई है, क्योंकि यहोवा की ओर से यरूशलेम के फाटक तक विपत्ति आ पहुँची है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 जो मारोथ में रहते हैं, वे दर्द से छटपटा रहे हैं, और मदद के लिये इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि याहवेह के द्वारा भेजी गई विपत्ति येरूशलेम के प्रवेश द्वार तक पहुंच गई है. अध्याय देखें |