Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मरकुस 9:48 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

48 जहाँ उनका कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती। (यशा. 66:24)

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

48 जहाँ के कीड़े कभी नहीं मरते और जहाँ की आग कभी बुझती नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

48 जहां उन का कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

48 जहाँ उनका कीड़ा नहीं मरता और न आग बुझती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

48 जहाँ उनका कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

48 जहाँ उनका कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 9:48
7 क्रॉस रेफरेंस  

“तब वे निकलकर उन लोगों के शवों पर जिन्होंने मुझसे बलवा किया दृष्टि डालेंगे; क्योंकि उनमें पड़े हुए कीड़े कभी न मरेंगे, उनकी आग कभी न बुझेगी, और सारे मनुष्यों को उनसे अत्यन्त घृणा होगी।” (मर. 9:48)


“तब वह बाईं ओर वालों से कहेगा, ‘हे श्रापित लोगों, मेरे सामने से उस अनन्त आग में चले जाओ, जो शैतान और उसके दूतों के लिये तैयार की गई है।


हे यहूदा के लोगों और यरूशलेम के निवासियों, यहोवा के लिये अपना खतना करो; हाँ, अपने मन का खतना करो; नहीं तो तुम्हारे बुरे कामों के कारण मेरा क्रोध आग के समान भड़केगा, और ऐसा होगा की कोई उसे बुझा न सकेगा।” (व्यव. 10:16, व्यव. 30:6)


उसका सूप उसके हाथ में है, और वह अपना खलिहान अच्छी रीति से साफ करेगा, और अपने गेहूँ को तो खत्ते में इकट्ठा करेगा, परन्तु भूसी को उस आग में जलाएगा जो बुझने की नहीं।”


क्योंकि हर एक जन आग से नमकीन किया जाएगा।


उसका सूप, उसके हाथ में है; और वह अपना खलिहान अच्छी तरह से साफ करेगा; और गेहूँ को अपने खत्ते में इकट्ठा करेगा, परन्तु भूसी को उस आग में जो बुझने की नहीं जला देगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों