Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मरकुस 6:42 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

42 और सब खाकर तृप्त हो गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

42 सब ने खाया और तृप्त हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

42 और सब खाकर तृप्त हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

42 सब ने खाया और खा कर तृप्‍त हो गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

42 सब खाकर तृप्‍त हो गए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

42 सब ने खाया और तृप्‍त हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 6:42
10 क्रॉस रेफरेंस  

अतः सब खाकर तृप्त हुए, और बचे हुए टुकड़ों से बारह टोकरियाँ भरकर उठाई। (2 राजा. 4:44)


जब वे खाकर तृप्त हो गए, तो उसने अपने चेलों से कहा, “बचे हुए टुकड़े बटोर लो, कि कुछ फेंका न जाए।”


उसने तुझको नम्र बनाया, और भूखा भी होने दिया, फिर वह मन्ना, जिसे न तू और न तेरे पुरखा भी जानते थे, वही तुझको खिलाया; इसलिए कि वह तुझको सिखाए कि मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं जीवित रहता, परन्तु जो-जो वचन यहोवा के मुँह से निकलते हैं उन ही से वह जीवित रहता है। (मत्ती 4:4, लूका 4:4, 1 कुरि. 10:3)


और उसने उन पाँच रोटियों को और दो मछलियों को लिया, और स्वर्ग की ओर देखकर धन्यवाद किया और रोटियाँ तोड़-तोड़कर चेलों को देता गया, कि वे लोगों को परोसें, और वे दो मछलियाँ भी उन सब में बाँट दीं।


और उन्होंने टुकड़ों से बारह टोकरियाँ भरकर उठाई, और कुछ मछलियों से भी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों