Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 4:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 “सुनो! देखो, एक बोनेवाला, बीज बोने के लिये निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 “सुनो! एक बार एक किसान बीज वो ने के लिए निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 सुनो: देखो, एक बोनेवाला, बीज बाने के लिये निकला!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 “सुनो! कोई किसान बीज बोने निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 “सुनो! एक बोनेवाला बीज बोने निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 “सुनो! देखो, एक बीज बोनेवाला बीज बोने निकला।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 4:3
29 क्रॉस रेफरेंस  

हे बच्चों, आओ मेरी सुनो, मैं तुम को यहोवा का भय मानना सिखाऊँगा।


हे राजकुमारी सुन, और कान लगाकर ध्यान दे; अपने लोगों और अपने पिता के घर को भूल जा;


अब हे मेरे पुत्रों, मेरी सुनो, और मेरी बातों पर मन लगाओ।


“इसलिए अब हे मेरे पुत्रों, मेरी सुनो; क्या ही धन्य हैं वे जो मेरे मार्ग को पकड़े रहते हैं।


भोर को अपना बीज बो, और साँझ को भी अपना हाथ न रोक; क्योंकि तू नहीं जानता कि कौन सफल होगा, यह या वह या दोनों के दोनों अच्छे निकलेंगे।


“हे कठोर मनवालों तुम जो धार्मिकता से दूर हो, कान लगाकर मेरी सुनो।


“हे याकूब के घराने, हे इस्राएल के घराने के सब बचे हुए लोगों, मेरी ओर कान लगाकर सुनो; तुम को मैं तुम्हारी उत्पत्ति ही से उठाए रहा और जन्म ही से लिए फिरता आया हूँ।


यीशु ने उन्हें एक और दृष्टान्त दिया, “स्वर्ग का राज्य उस मनुष्य के समान है जिसने अपने खेत में अच्छा बीज बोया।


जब अंकुर निकले और बालें लगी, तो जंगली दाने के पौधे भी दिखाई दिए।


और उसने उनसे दृष्टान्तों में बहुत सी बातें कहीं “एक बोनेवाला बीज बोने निकला।


बोनेवाला वचनबोता है।


और वह उन्हें दृष्टान्तों में बहुत सारी बातें सिखाने लगा, और अपने उपदेश में उनसे कहा,


यदि किसी के सुनने के कान हों, तो सुन ले।”


और बोते समय कुछ तो मार्ग के किनारे गिरा और पक्षियों ने आकर उसे चुग लिया।


और उसने कहा, “जिसके पास सुनने के लिये कान हों वह सुन ले।”


पतरस उन ग्यारह के साथ खड़ा हुआ और ऊँचे शब्द से कहने लगा, “हे यहूदियों, और हे यरूशलेम के सब रहनेवालों, यह जान लो और कान लगाकर मेरी बातें सुनो।


“अब, हे इस्राएल, जो-जो विधि और नियम मैं तुम्हें सिखाना चाहता हूँ उन्हें सुन लो, और उन पर चलो; जिससे तुम जीवित रहो, और जो देश तुम्हारे पितरों का परमेश्वर यहोवा तुम्हें देता है उसमें जाकर उसके अधिकारी हो जाओ।


हे मेरे प्रिय भाइयों सुनो; क्या परमेश्वर ने इस जगत के कंगालों को नहीं चुना कि वह विश्वास में धनी, और उस राज्य के अधिकारी हों, जिसकी प्रतिज्ञा उसने उनसे की है जो उससे प्रेम रखते हैं?


जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है: जो जय पाए, उसको दूसरी मृत्यु से हानि न पहुँचेगी।


जिसके कान हों, वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।


जिसके कान हों, वह सुन ले कि पवित्र आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है: जो जय पाए, मैं उसे उस जीवन के पेड़ में से जो परमेश्वर के स्वर्गलोक में है, फल खाने को दूँगा। (प्रका. 2:11)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों