मरकुस 14:67 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201967 और पतरस को आग तापते देखकर उस पर टकटकी लगाकर देखा और कहने लगी, “तू भी तो उस नासरी यीशु के साथ था।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल67 जब उसने पतरस को वहाँ आग तापते देखा तो बड़े ध्यान से उसे पहचान कर बोली, “तू भी तो उस यीशु नासरी के ही साथ था।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible67 और पतरस को आग तापते देखकर उस पर टकटकी लगाकर देखा और कहने लगी, तू भी तो उस नासरी यीशु के साथ था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)67 उसने पतरस को आग तापते हुए देखा। उसने उस पर दृष्टि गड़ा कर कहा, “तुम भी उस नासरत वाले येशु के साथ थे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)67 और पतरस को आग तापते देख उसे टकटकी लगाकर देखा और कहने लगी, “तू भी तो उस नासरी यीशु के साथ था।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल67 और पतरस को आग तापते देखकर, उसे घूरते हुए बोली, “तू भी तो उस नासरी यीशु के साथ था।” अध्याय देखें |