मरकुस 14:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 तब चेले निकलकर नगर में आए और जैसा उसने उनसे कहा था, वैसा ही पाया, और फसह तैयार किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 तब उसके शिष्य वहाँ से नगर को चल दिये जहाँ उन्होंने हर बात वैसी ही पायी जैसी उनसे यीशु ने कही थी। तब उन्होंने फ़सह का खाना तैयार किया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 सो चेले निकलकर नगर में आये और जैसा उस ने उन से कहा था, वैसा ही पाया, और फसह तैयार किया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 शिष्य चले गए। येशु ने जैसा कहा था, उन्होंने नगर में पहुँच कर सब कुछ वैसा ही पाया और पास्का-पर्व के भोज की तैयारी कर ली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 चेले निकलकर नगर में आये, और जैसा उसने उनसे कहा था, वैसा ही पाया; और फसह तैयार किया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 उसके शिष्य निकलकर नगर में आए और जैसा उसने उनसे कहा था वैसा ही पाया, और फसह का भोज तैयार किया। अध्याय देखें |