Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 11:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 दूसरे दिन जब वे बैतनिय्याह से निकले तो उसको भूख लगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 अगले दिन जब वे बैतनिय्याह से निकल रहे थे, उसे बहुत भूख लगी थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 दूसरे दिन जब वे बैतनिय्याह से निकले तो उस को भूख लगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 दूसरे दिन जब येशु और उनके शिष्‍य बेतनियाह से आ रहे थे, तो येशु को भूख लगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 दूसरे दिन जब वे बैतनिय्याह से निकले तो उसको भूख लगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

12 अगले दिन जब वे बैतनिय्याह से बाहर आए तो यीशु को भूख लगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 11:12
9 क्रॉस रेफरेंस  

वह चालीस दिन, और चालीस रात, निराहार रहा, तब उसे भूख लगी। (निर्ग. 34:28)


और वह दूर से अंजीर का एक हरा पेड़ देखकर निकट गया, कि क्या जाने उसमें कुछ पाए: पर पत्तों को छोड़ कुछ न पाया; क्योंकि फल का समय न था।


फिर भोर को जब वे उधर से जाते थे तो उन्होंने उस अंजीर के पेड़ को जड़ तक सूखा हुआ देखा।


और चालीस दिन तक शैतान उसकी परीक्षा करता रहा। उन दिनों में उसने कुछ न खाया और जब वे दिन पूरे हो गए, तो उसे भूख लगी।


इसके बाद यीशु ने यह जानकर कि अब सब कुछ हो चुका; इसलिए कि पवित्रशास्त्र की बात पूरी हो कहा, “मैं प्यासा हूँ।”


इस कारण उसको चाहिए था, कि सब बातों में अपने भाइयों के समान बने; जिससे वह उन बातों में जो परमेश्वर से सम्बंध रखती हैं, एक दयालु और विश्वासयोग्य महायाजक बने ताकि लोगों के पापों के लिये प्रायश्चित करे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों