मत्ती 8:31 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201931 दुष्टात्माओं ने उससे यह कहकर विनती की, “यदि तू हमें निकालता है, तो सूअरों के झुण्ड में भेज दे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 सो उन दुष्टात्माओं ने उससे विनती करते हुए कहा, “यदि तुझे हमें बाहर निकालना ही है, तो हमें सुअरों के उस झुंड में भेज दे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 दुष्टात्माओं ने उस से यह कहकर बिनती की, कि यदि तू हमें निकालता है, तो सूअरों के झुण्ड में भेज दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 भूतों ने निवेदन किया, “यदि आप हम को निकाल ही रहे हैं, तो हमें सूअरों के झुण्ड में भेज दीजिए।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 दुष्टात्माओं ने उससे यह कहकर विनती की, “यदि तू हमें निकालता है, तो सूअरों के झुण्ड में भेज दे।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 दुष्टात्माएँ उससे विनती करने लगीं, “यदि तू हमें निकाल रहा है, तो हमें उन सूअरों के झुंड में भेज दे।” अध्याय देखें |