मत्ती 28:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 तब, यीशु उन्हें मिला और कहा; “सुखी रहो” और उन्होंने पास आकर और उसके पाँव पकड़कर उसको दण्डवत् किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 अचानक यीशु उनसे मिला और बोला, “अरे तुम!” वे उसके पास आयीं, उन्होंने उसके चरण पकड़ लिये और उसकी उपासना की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 और देखो, यीशु उन्हें मिला और कहा; ‘सलाम’और उन्होंने पास आकर और उसके पाँव पकड़कर उस को दणडवत किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 येशु एकाएक मार्ग में उन स्त्रियों से मिले और बोले, “सुखी रहो!” वे येशु के समीप गईं और उनके चरणों को पकड़ कर उनकी वंदना की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तब यीशु उन्हें मिला। और कहा, “सलाम”। उन्होंने पास आकर और उसके पाँव पकड़कर उसको दण्डवत् किया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 और देखो, यीशु उनसे मिला और कहा,“आनंदित रहो।” उन्होंने पास आकर उसके पैर पकड़ लिए और उसे दंडवत् किया। अध्याय देखें |