Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 28:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 उसके भय से पहरेदार काँप उठे, और मृतक समान हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 वे सिपाही जो कब्र का पहरा दे रहे थे, डर के मारे काँपने लगे और ऐसे हो गये जैसे मर गये हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 उसके भय से पहरूए कांप उठे, और मृतक समान हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 दूत को देख कर पहरेदार थर-थर काँपने लगे और मृतक-जैसे हो गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 उसके भय से पहरुए काँप उठे, और मृतक समान हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 उसके भय से पहरेदार काँप उठे और मृतकों के समान हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 28:4
10 क्रॉस रेफरेंस  

मुझे ऐसी थरथराहट और कँपकँपी लगी कि मेरी सब हड्डियाँ तक हिल उठी।


वहाँ कँपकँपी ने उनको आ पकड़ा, और जच्चा की सी पीड़ाएँ उन्हें होने लगीं।


उसको केवल मुझ दानिय्येल ही ने देखा, और मेरे संगी मनुष्यों को उसका कुछ भी दर्शन न हुआ; परन्तु वे बहुत ही थरथराने लगे, और छिपने के लिये भाग गए।


वे जा ही रही थी, कि पहरेदारों में से कितनों ने नगर में आकर पूरा हाल प्रधान याजकों से कह सुनाया।


उसका रूप बिजली के समान और उसका वस्त्र हिम के समान उज्‍ज्वल था।


स्वर्गदूत ने स्त्रियों से कहा, “मत डरो, मैं जानता हूँ कि तुम यीशु को जो क्रूस पर चढ़ाया गया था ढूँढ़ती हो।


तब वह दिया मँगवाकर भीतर आया और काँपता हुआ पौलुस और सीलास के आगे गिरा;


जब मैंने उसे देखा, तो उसके पैरों पर मुर्दा सा गिर पड़ा और उसने मुझ पर अपना दाहिना हाथ रखकर यह कहा, “मत डर; मैं प्रथम और अन्तिम हूँ, और जीवित भी मैं हूँ, (यशा. 44:6, दानि. 8:17)


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों