मत्ती 26:72 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201972 उसने शपथ खाकर फिर इन्कार किया, “मैं उस मनुष्य को नहीं जानता।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल72 एक बार फिर पतरस ने इन्कार किया और कसम खाते हुए कहा, “मैं उस व्यक्ति को नहीं जानता।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible72 उस ने शपथ खाकर फिर इन्कार किया कि मैं उस मनुष्य को नहीं जानता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)72 पतरस ने शपथ खा कर फिर अस्वीकार किया और कहा, “मैं उस मनुष्य को नहीं जानता।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)72 उसने शपथ खाकर फिर इन्कार किया : “मैं उस मनुष्य को नहीं जानता।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल72 परंतु उसने शपथ खाकर फिर से इनकार किया, “मैं उस मनुष्य को नहीं जानता।” अध्याय देखें |
“तब मैं न्याय करने को तुम्हारे निकट आऊँगा; और टोन्हों, और व्यभिचारियों, और झूठी शपथ खानेवालों के विरुद्ध, और जो मजदूर की मजदूरी को दबाते, और विधवा और अनाथों पर अंधेर करते, और परदेशी का न्याय बिगाड़ते, और मेरा भय नहीं मानते, उन सभी के विरुद्ध मैं तुरन्त साक्षी दूँगा,” सेनाओं के यहोवा का यही वचन है। (याकू. 5:4)