Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मत्ती 26:46 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

46 उठो, चलें; देखो, मेरा पकड़वानेवाला निकट आ पहुँचा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

46 उठो, आओ चलें। देखो, मुझे पकड़वाने वाला यह रहा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

46 उठो, चलें; देखो, मेरा पकड़वाने वाला निकट आ पहुंचा है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

46 उठो! हम चलें! देखो, मुझे पकड़वाने वाला निकट आ गया है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

46 उठो, चलें; देखो, मेरा पकड़वानेवाला निकट आ पहुँचा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

46 उठो, हम चलें! देखो मुझे पकड़वानेवाला निकट आ पहुँचा है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 26:46
11 क्रॉस रेफरेंस  

परन्तु पौलुस ने उत्तर दिया, “तुम क्या करते हो, कि रो-रोकर मेरा मन तोड़ते हो? मैं तो प्रभु यीशु के नाम के लिये यरूशलेम में न केवल बाँधे जाने ही के लिये वरन् मरने के लिये भी तैयार हूँ।”


परन्तु यह इसलिए होता है कि संसार जाने कि मैं पिता से प्रेम रखता हूँ, और जिस तरह पिता ने मुझे आज्ञा दी, मैं वैसे ही करता हूँ। उठो, यहाँ से चलें।


मुझे तो एक बपतिस्मा लेना है; और जब तक वह न हो ले तब तक मैं कैसी व्यथा में रहूँगा!


जब उसके ऊपर उठाए जाने के दिन पूरे होने पर थे, तो उसने यरूशलेम को जाने का विचार दृढ़ किया।


जब पलिश्ती उठकर दाऊद का सामना करने के लिये निकट आया, तब दाऊद सेना की ओर पलिश्ती का सामना करने के लिये फुर्ती से दौड़ा। (भज. 27:3)


और उसने उनसे कहा, “मुझे बड़ी लालसा थी, कि दुःख भोगने से पहले यह फसह तुम्हारे साथ खाऊँ।


तब उसने चेलों के पास आकर उनसे कहा, “अब सोते रहो, और विश्राम करो: देखो, समय आ पहुँचा है, और मनुष्य का पुत्र पापियों के हाथ पकड़वाया जाता है।


वह यह कह ही रहा था, कि यहूदा जो बारहों में से एक था, आया, और उसके साथ प्रधान याजकों और लोगों के प्राचीनों की ओर से बड़ी भीड़, तलवारें और लाठियाँ लिए हुए आई।


उठो, चलें! देखो, मेरा पकड़वानेवाला निकट आ पहुँचा है!”


पर देखो, मेरे पकड़वानेवाले का हाथ मेरे साथ मेज पर है। (भज. 41:9)


पतरस ने फिरकर उस चेले को पीछे आते देखा, जिससे यीशु प्रेम रखता था, और जिसने भोजन के समय उसकी छाती की ओर झुककर पूछा “हे प्रभु, तेरा पकड़वानेवाला कौन है?”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों